भिवानी कांड के कथित गोरक्षक,आरोपी मोनू मानेसर और लोकेश सिंगला को क्यों बचा रही है गहलोत सरकार? आरोपियों की नई लिस्ट से हटाया गया नाम

Text Size:

रिपोर्ट/रागिब अली/नई दिल्ली..

राजस्थान पुलिस ने भिवानी कांड के आठ वांछितों की नई लिस्ट भरतपुर में जारी की है। जिसमें कथित गौरक्षक मोनू मानेसर व लोकेश सिंगला का नाम नहीं है। उधर हरियाणा के हथीन में बुधवार को बजरंग दल व विहिप ने महापंचायत की जिसमें उन्होंने एलान किया कि वह आरोपियों को गिरफतार नहीं होने देंगे।

वहीं भरतपुर रेंज के आईजी गौरव श्रीवास्तव ने बताया कि इस संगीन वारदात के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ साथ साइबर सेल की मदद से कॉल डिटेल निकालकर पुख्ता साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस ने नासिर और जुनैद के अपहरण से लेकर हत्या करने तक की वारदात को अंजाम देने में इस्तेमाल की गई स्कोर्पियो गाड़ी को हरियाणा से बरामद कर लिया है। इस मामले के आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए राजस्थान पुलिस की तीन टीमें बनाई गई है जो निरंतर हरियाणा पुलिस के सहयोग से आरोपियों गिरफ्तार करने के लिए दबिश दे रही है। राजस्थान पुलिस ने भरतपुर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस मैं इस मामले के 8 वांछित एवं अन्य आरोपियों की फोटो समेत लिस्ट जारी की है इन आरोपियों में से दो नूंह के व हरयाणा के छह अन्य जिलों के हैं।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार इस मामले के 5 में से एक नामजद आरोपी जो पुलिस रिमांड पर है रिंकू सैनी उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।घाटमीका के जुनेद व नासिर का अपहरण करने के आरोप में गोपालगढ़ थाना पुलिस ने मोनू मानेसर व लोकेश सिंगला, रिंकू सेनी, अनिल कुमार, श्रीकांत मरोड़ा को नामजद कर दस आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था राजस्थान पुलिस के एडीजीपी दिनेश एस एन ने बताया श्रीकांत, अनिल,कालू, किशोर, विकास, इस मामले में वांटेड है। इस मामले में एक और आरोपी श्रीकांत पंडित के परिवार ने राजस्थान पुलिस पर आरोप लगाया है की दबिश के दौरान घर में श्रीकांत के नहीं मिलने के बाद उसकी गर्भवती पत्नी को पुलिस ने धक्का दिया जिससे पेट में पल रहे उसके बच्चे की मौत हो गई, हरियाणा की नूंह पुलिस ने इस मामले मैं राजस्थान पुलिस के 40 पुलिसकर्मियों पर केस दर्ज कर लिया है। उधर बीते दिन हुई महापंचायत में बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद के नेताओं ने खुलकर मोनू मानेसर व लोकेश सिंगला के पक्ष में पंचायत की,और उधर राजस्थान पुलिस के द्वारा आरोपियों की नई लिस्ट में से बजरंग दल का मंडल अध्यक्ष मोनू मानेसर व लोकेश सिंगला का नाम हटाया गया है।

संपर्क करें
Call Now