रिपोर्ट: रागिब अली
नई दिल्ली,प्राप्त जानकारी के अनुसार कोंग्रेस पार्टी को मिलने वाला है जल्द नया अध्यक्ष दो तीन दिन में सीडब्ल्यूसी की मीटिंग बुलाई जा सकती है जिसमें नये अध्यक्ष और कांग्रेस की आगे की रणनीति पर चर्चा होगी और सूत्रों से खबरें आ रही हैैं 21सितंबर तक इस प्रक्रिया को पूरा किया सकता है।
तथा वहीं यह भी खबर आ रही है कि दो नामों में से किसी एक पर पार्टी की मुहर लग सकती है। जिसमें दलित चहरे के रूप में मीरा कुमार को कांग्रेस पार्टी अपना अध्यक्ष बना सकती है वहीं एक नाम और चर्चा में है और वह वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अम्बिका सोनी जिनके नाम पर पार्टी मुहर लगा सकती है।
जहां मीरा कुमार दलित चहरे के साथ साथ लोकसभा स्पीकर के रूप में मनमोहन सिंह की सरकार में कार्य किया वहीं अम्बिका सोनी भी मनमोहन सिंह सरकार में मंत्री रहीं और एक लम्बा अनुभव सरकार और संगठन में पार्टी का निष्ठावान चेहरा बनकर रहीं हैं।
और दोनों ही महिला भी हैं।और वर्तमान कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी के करीब भी है। सूत्रों के अनुसार राहुल गांधी ने फिलहाल अध्यक्ष बनने के लिए अपनी अनिच्छा जाहिर कर चुके है।उनका पूरा ध्यान कन्या कुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा पर है। जिसको लेकर वह विभिन्न समाजिक संगठनों और व्यक्तियों को साथ लेकर आने वाले समय में भाजपा के विरुद्ध 2024के लिए माहोल बनाने में लगे हैं।