नगर निगम चिरमिरी द्वारा स्थापित ओपन जिम बेहद घटिया ।

Text Size:

अशोक कुमार सोनी, ब्यूरो चीफ़ 

नगर निगम चिरमिरी में पांच ओपन जिम नगर के गोदरीपारा ,बड़ा बाजार, गांधी ग्राउंड छोटी बाजार, पोड़ी, कोरिया कालरी पर स्थापित है। जिम में लगे उपकरण बेहद निम्न स्तर के है।जिसकी कीमत तीस लाख रुपए बताई जाती है ।यह जिम कांग्रेस की महापौर श्रीमती कंचन जायसवाल ने महापौर निधि से बना है।

यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि जब से कांग्रेस की महापौर बना है।तब से नगर निगम चिरमिरी भ्रष्टाचार के नये नये किर्तिमान बना रहा है। चिरमिरी की जनता के लिए लगाया गया ओपन जिम स्वयं अस्वस्थ होकर कबाड़ में तब्दील होने के कगार पर खड़ा है।

नगर निगम चिरमिरी के वार्ड नंबर 7,4,31,21,29, में लगा ओपन जिम जिसकी कीमत ३० लाख रुपए है। इसके एक सामान की कीमत पचास हजार रुपए से अधिक है।

टेंडर के अनुसार उच्च गुणवत्ता के आईएसआई मार्क का जीआई पाईप जिसकी मोटाई 4 mm का होना चाहिए। लेकिन इस जिम के पैसों में भ्रष्टाचार करके लोकल स्तर का लोहा एवं लोकल जगह से बना कर लगा दिया गया है।

अनुमान है कि यह जिम मनेंद्रगढ़ में बना है। वार्ड में लगा जिम जिसकी कीमत छ लाख रुपए है। आकलंन करने पर पचास हजार रुपए से अधिक का प्रतीत नही होता है ।

गोदरीपारा के वार्ड नंबर 31मे गोरखनाथ मंदिर के पास लगे ओपन जिम को देखकर अंदाजा लगा सकते हैं कि घटिया कबाड़ ओपन जिम कैसे होता है।

जब से कांग्रेस की महापौर बनी हुई है।नगर निगम चिरमिरी में भ्रष्टाचार के मामलों की संख्या बढ़ गई है।

टेंडर देने वाला कांग्रेसी, टेंडर लेने वाला कांग्रेसी, टेंडर का सामान देने वाला भी कांग्रेसी। चिरमिरी की जनता को विकास का का सपना दिखाकर भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया है।

संपर्क करें
Call Now