वीरेंद्र दुबे के नेतृत्व में शिक्षक मोर्चा राजधानी के तीनों विधायकों से मिलकर प्रथम नियुक्ति से सेवा गणना कर पेंशन, क्रमोन्नति, वेतन विसंगति, दूर करते हुए 20 साल सेवा में पूर्ण पेंशन की मांग के लिए समर्थन मांगा…

Text Size:

प्रथम नियुक्ति से सेवा गणना कर पेंशन,क्रमोन्नत्ति,वेतन विसंगति दूर करने व 20 साल सेवा में पूर्ण पेंशन की माँग को लेकर दूसरे चरण में वीरेंद्र दुबे के नेतृत्व में राजधानी के तीनों विधायको से मिलकर समर्थन मांगा पूर्व सेवा गणना शिक्षक मोर्चा?

मुख्यमंत्री तक मांगो को पहुँचाने के लिए पूर्व सेवा गणना शिक्षक मोर्चा,छत्तीसगढ़ के सभी विधायकों से मिलकर रखेंगे अपनी बात,मुख्यमंत्री जी को पत्र लिखने का करेंगे अनुरोध?

आंदोलन के पहले चरण में सभी जिला में मुख्यमंत्री,मुख्य सचिव,आदि के नाम पर कलेक्टरों को सौंपा गया ज्ञापन, तीसरे चरण में 20 फरवरी को राजधानी में होगा जंगी प्रदर्शन

रायपुर/ पूर्व सेवा गणना शिक्षक मोर्चा के बैनर तले प्रदेश के संविलियन प्राप्त शिक्षक, प्रथम नियुक्ति से सेवा गणना कर पुरानी पेंशन, क्रमोन्नत्ति, वेतन विसंगति को दूर करने तथा पूर्ण पेंशन प्राप्त करने अर्हकारी 33 साल की अवधि को केंद्र के समान घटाकर 20 वर्ष करने की मांग को लेकर अब मुखर हो चुके हैं और उन्होंने इसके लिए आंदोलन की पूरी रूपरेखा भी बना ली है। इसी परिपेक्ष्य में राजधानी रायपुर के तीनों विधायको संसदीय सचिव विकास उपाध्याय, वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा एवं हाउसिंग बोर्ड अध्यक्ष बलबीर जुनेजा से मुलाकात कर उपरोक्त मांगों को उनके समक्ष रखा गया।

पूर्व सेवा गणना शिक्षक मोर्चा के प्रांतीय संचालक वीरेन्द्र दुबे के नेतृत्व में माननीय विधायको से मिलने वालो में भानुप्रताप डहरिया, योगेश सिंग, बृजेन्द्र तिवारी, अब्दुल आशिफ, जितेंद्र मिश्रा, मनोज मूछावड, दीपक झा आदि ने उपरोक्त समस्याओं को माननीयों के समक्ष रखा जिसपर तीनो विधायको ने मोर्चा की मांगों को मुख्यमंत्री जी तक पहचाने की बात कही।

मोर्चा के प्रांतीय संचालक वीरेंद्र दुबे ने बताया कि यह विधायको से मिलकर समस्या बताने का कार्यक्रम 15 फरवरी से 19 फरवरी तक चलेगा,जिसमे छत्तीसगढ़ के समस्त विधायको को ज्ञापन सौंपा जायेगा तथा 20 फरवरी को राजधानी रायपुर में जंगी प्रदर्शन किया जावेगा।

संपर्क करें
Call Now