बुरहानपुर(इक़बाल अंसारी)
बुरहानपुर के गली मोहल्लों में शासन की अमृत योजना के नाम पर खोदे गए गड्ढों से जहां जनमानस परेशान हैं वही निर्वाचित प्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं जिसकी वजह से जनता में आक्रोश है वही उपनगरीय क्षेत्र के नाम से मशहूर आजाद नगर चौराहे से लेकर भारत के प्रसिद्ध सूफी संत हजरत शाह भिकारी की दरगाह तक जाने वाले रोड पर इन दिनों पानी भरा हो जाने से रोड पर से आने जाने वालों को राहगीरों को बड़ी परेशानियों और कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
इस रोड पर मुस्लिम समाज का बड़ा कब्रस्तान है, जहां, जब भी,यहां पर, कोई जनाजा आता है तो जनाजा लेकर आने वाले लोगों को भी बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि शासन प्रशासन एवं पंचायत के पदाधिकारी गण इस ओर ध्यान नहीं देते हैं।
क्षेत्रवासी सोहेब भाई मोबाइल ने कहा आने वाले समय में मुस्लिम समाज जनों का मिलादुन्नबी अर्थात 12 वफात का त्यौहार आने वाला है। इस अवसर पर हजरत शाह भिकारी बावा की दरगाह पर ऐतिहासिक विशेष नमाज अदा होती है, हजारों की संख्या में दूरदराज के लोग यहां लोग नमाज पढ़ने आते हैं। इस रोड पर आए दिन पानी भरा रहता है। बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं जिससे राहगीरों को बहुत परेशानी होती है। क्षेत्रवासियों ने जिला प्रशासन और निर्वाचित जनप्रतिनिधियों, पंचायत प्रतिनिधियों से इस रोड के तुरंत निर्माण की मांग करते हुए स्थाई समाधान निकालने की अपील की है।