13 वर्षो से फरार चल रहे गौवंश प्रकरण के दो स्थाई वारंटीयों को गणपतिनाका पुलिस ने झालावाड़ राजस्थान से किया गिरफ्तार।

Text Size:

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी)

पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री राहुल कुमार लोढ़ा द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को वर्षो पुराने स्थाई वारंटियो की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया है। निर्देशों के पालन हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में गणपति नाका पुलिस को दो स्थाई वारंटियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है। निरीक्षक टी.सी. शिंदे, थाना प्रभारी ,गणपतिनाका द्वारा गोवंश के प्रकरण में सउनि तारक अली , प्रआर देवेन्द्र पवार,आर. सुधीर निम्बालकर की टीम बनाकर वारंटी  (1)मुस्ताक पिता मंगा खा उम्र 48 साल एवं (2) मतीन खॉ पिता माकुल खॉ उम्र 26 साल दोनो निवासी पिडावा जिला झालावाड राजस्थान की तलाश मे रवाना किया गया था। टीम द्वारा दोनों वारंटियों को झालावाड़ राजस्थान से गिरफ्तार किया गया । जिन्हें आज दिनांक 25.02.2023 को माननीय न्यायालय पेश किया गया । उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक टी.सी. शिंदे, उपनिरीक्षक शहाबुद्दीन कुरैशी, सहायक उपनिरीक्षक तारक अली, प्रधान आरक्षक देवेन्द्र पंवार, आरक्षक सुधीर निम्बालकर, आरक्षक महेश प्रजापति की सराहनीय भूमिका रही ।

संपर्क करें
Call Now