जन-उपयोगी सेवाओं का लाभ समाज के प्रत्येक स्तर तक पहुँचे।कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल

Text Size:

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी)

सरकार द्वारा लोगों की समस्याओं का ग्राम स्तर पर ही समाधान करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान 2.0 अंतर्गत शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। यह एक सार्वजनिक कार्य है और इसमें समाज के प्रत्येक वर्ग का सहयोग जरूरी है। जन समुदाय अपने आवेदन, शिविर में दें व निराकरण प्राप्त करें। कलेक्टर भव्या मित्तल ने कहा है कि सरकार जनता के द्वार पर है। इस प्रकार के शिविर का आयोजन सरकार की जन सेवा का संकल्प है।

मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान 2.0 31 मई 2023 तक आयोजित रहेंगे। अब तक शिविर आयोजन के 10 दिन व्यतीत हो चुके हैं और 10 दिन ही शेष हैं। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महिला सशक्तिकरण -‘‘भाभी भी होगी सशक्त सप्ताह‘‘ का भी आयोजन किया गया। किन्तु अनेक पात्र बहना योजना के लाभ से वंचित रह गई। अतः शिविर आयोजन के साथ-साथ मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के आवेदनों की डीबीटी और आधार के सुधार करने हेतु समस्त बैंकर्स को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये है। मिशन लाइफ अंतर्गत 14 विभागों द्वारा कार्यक्रमों का आयोजन, ‘‘जिंदगी को हां, नशे को ना‘‘ नशा मुक्ति अभियान. खेलकूद विभाग द्वारा खेलकूद प्रतियोगिता कार्यक्रम का पुरस्कार समारोह रखा गया है। साफ-सफाई का विशेष अभियान चलाया गया है।

नाली और गटर की सफाई कराई जा रही है। आयुष्मान कार्ड का बनाना, सीएम हेल्पलाईन के तहत प्राप्त प्रकरणों का निराकरण करना लगातार जारी है। ग्रीष्म ऋतु में पानी की समस्या ना हो इसके लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को निर्देशित किया गया है। पेसा एक्ट का पालन और खनिज का अवैधानिक दोहन पर नियंत्रण रखने के लिए खनिज विभाग को निर्देशित किया गया है। मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना-2023 के हितग्राहियों को लाभ दिलाने का लक्ष्य लिया गया है। प्रदेश सरकार द्वारा इस दौरान मूंग खरीदी की तारीख को 31 मई तक बढ़ा दिया गया है। शिविर आयोजन की सफलता प्राप्त आवेदनों के शत-प्रतिशत संतोषप्रद निराकरण पर आधारित हो। दिनांक 10 मई से 20 मई तक प्राप्त सभी आवेदनों का निराकरण कर दिन प्रतिदिन आवेदनों का निराकरण किया जाना सभी शिविर आयोजन कर्ता निकाय और विभागीय कार्यालय प्रमुख सुनिश्चित कर ले 15 विभाग की 67 योजनाओं में सभी विभाग अपने हितग्राहियांें की समस्याएं निराकृत करें।

संपर्क करें
Call Now