JNU यूनिवर्सिटी में पीएम मोदी पर बनी BBC की डाक्यूमेंट्री फिल्म दिखाने पर दो गुटों में तनाव

Text Size:

नई दिल्ली,रिपोर्ट/सैयद रागिब अली,,

जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में मंगलवार को अचानक उस समय छात्रों के दो गुटों में हंगामा बढ़ गया जब प्रतिबंधित बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री फिल्म की स्क्रीनिंग दिखाने के मौके पर कैंपस की लाइट काट दी गई

और हंगामा इस कदर बढ़ गया कि 2 छात्रों के गुट आपस में भिड़ गए और पथराव की नौबत आ गई और देखते ही देखते स्थिति बेहद तनावपूर्ण हो गई, तथा मंगलवार को नई दिल्ली के वसंत कुंज थाने के बाहर छात्रों में प्रदर्शन किया। पीएम मोदी पर बनी प्रतिबंधित कथित बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री फिल्म को रोके जाने पर यह विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों गुट एक दूसरे पर पथराव करने का आरोप लगा रहे हैं, लेकिन पुलिस ने पथराव की पुष्टि नहीं की है, बताया गया कि कैंपस की लाइट भी काट दी गई जो अब बहाल कर दी गई है। जेएनयू छात्र संघ की अध्यक्ष ने वसंत कुंज थाने के बाहर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हमने शिकायत दर्ज कराई है और पुलिस ने हमें आश्वासन दिया है कि फौरन घटना की जांच करेंगे हमने इस घटना में शामिल सभी व्यक्तियों के नाम तथा विवरण दिया है। फिलहाल हम अपना विरोध प्रदर्शन वापस ले रहे हैं। हम जेएनयू प्रॉक्टर कार्यालय में भी अपनी शिकायत दर्ज कराएंगे, उधर एबीवीपी के छात्रों ने भी यह दावा किया है कि पथराव करने का आरोप लगाने वालों के पास कोई सबूत नहीं है, कि हमने उन पर पथराव किया है।

जेएनयू केंपस की लाइट काटी गई

इस हंगामे के बीच में ही जेएनयू केंपस की लाइट भी काट दी गई जो बाद में बहाल कर दी गई दरअसल यह बवाल इसलिए शुरू हुआ की कुछ दिन पूर्व ही प्रतिबंधित कथित बीबीसी की डाक्यूमेंट्री फिल्म ना दिखाने का फैसला किया गया, लेकिन जेएनयू छात्र संघ ने एलान कर दिया कि वह अपनी ओर से जेएनयू यूनिवर्सिटी में डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग करेगा इसी बात का विरोध एबीवीपी के छात्रों ने किया और धीरे-धीरे हंगामा बढ़ गया बिजली काटने के विरोध में छात्र संघ ने प्रदर्शन किया तथा वामपंथी संगठनों से जुड़े छात्रों ने जेएनयू केंपस से वसंत कुंज थाने तक विरोध मार्च निकाला।

दोनों गुट एक-दूसरे पर पथराव करने का आरोप भी लगा रहे हैं

वामपंथी संगठनों से जुड़े छात्र व एबीवीपी के छात्र एक दूसरे पर पथराव करने का आरोप लगा रहे हैं लेकिन पुलिस ने पथराव की पुष्टि नहीं की है। छात्रों द्वारा पीएम मोदी पर बनी बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री फिल्म दिखाने के दौरान पथराव होने की घटना को देखते हुए पुलिस तुरंत ही जेएनयू के बाहर पहुंची। उधर छात्रों ने आरोप लगाया है कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्र संघ के कार्यालय की बिजली व इंटरनेट कनेक्शन काट दिया है हालांकि उन्होंने अपने मोबाइल व अन्य उपकरणों पर डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग देखी। वसंत कुंज थाने की पुलिस ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए कैंपस के बाहर फोर्स तैनात कर दी है। लेकिन स्थिति तनावपूर्ण है।

संपर्क करें
Call Now