चार सूत्रीय मांगों को लेकर ट्रांसपोर्ट नगर आर.टी.ओ. दफ्तर में होगा जोरदार प्रदर्शन-पलविंदर सिंग पन्नू शहर अध्यक्ष आप
आम आदमी पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आज एक महत्वपूर्ण बैठक रखी गयी थी जिसमे पार्टी के सह प्रभारी सुरेश कठैत जी शामिल हुए ।
पार्टी के विचारधारा से सहमत लगभग 30 नए सदस्यों को बैठक में पार्टी की सदस्यता दिलवायी गयी । बैठक के दौरान शहर अध्यक्ष पलविंदर सिंग पन्नू के द्वारा आर.टी.ओ. दफ्तर में फ़िटनेस के नाम पर जो भ्रष्टाचार हो रहे है उस पर विरोध प्रदर्शन का प्रस्ताव आया जिसमे पार्टी के शामिल प्रदेश पदाधिकारीयों ने इसे सहमति दी।
उत्तम जायसवाल ने विज्ञप्ति के माध्यम से बयान जारी कर कहा कि आर.टी.ओ.दफ्तर में हो रहे खुलेआम भ्रष्टाचार जग जाहिर है हमने इसके लिए कई बार संबंधित विभाग में आरटीआई भी लगाया है लेकिन विभाग इस पर सही जानकारी भी नही देता है विभाग के मंत्री हो रहे भ्रस्टाचार पर चुप्पी साधे हुए है ऐसा लगता है उनकी भी मौन सहमति है इस भ्रष्टाचार पर।
कल आम आदमी पार्टी इस भ्रष्टाचार पर हल्ला बोलेगी व आर.टी.ओ. ऑफिस रावाभाटा सांकेतिक विरोध प्रदर्शन करने के दौरान इस भ्रष्टाचार के विरोध में ताला जड़ेगी।
कार्यक्रम की जिम्मेदारी पलविंदर सिंग पन्नू को दी गयी है शहर अध्यक्ष बनने के बाद उनका यह पहला कार्यक्रम होगा जिस पर सभी पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दे दी गयी है।
बैठक में मुख्य रूप से आम आदमी पार्टी के सह प्रभारी सुरेश कठैत उत्तम जायसवाल, दुर्गा झा ,अनुषा जोसेफ,मुन्ना बिसेन,विशाल केलकर,अन्यतम शुक्ला, शीत चंद्रकार,जितेंद्र शुक्ला,संतोष दुबे,मुकेश देवांगन,बलविंदर सिंग,महेंद्र बिसेन, संदीप नापित आदि शामिल थे।