रोटरी क्लब बुरहानपुर ने लालबाग रोटी बैंक में 100 निराश्रित बुजुर्गों को विशेष भोजन उपलब्ध कराया

Text Size:

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी)

रोटरी क्लब बुरहानपुर द्वारा प्रति वर्ष फ़ूड सर्व फॉर हंगेर्स का प्रोजेक्ट किया जाता है। इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत रोटरी क्लब बुरहानपुर द्वारा शहर के जरुरत मंद गरीब बुजुर्गो को भोजन की व्यवस्था की जाती है। प्रति वर्षानुसार इस साल भी रोटरी क्लब बुरहानपुर के सदस्यों ने स्थानीय संस्था रोटी बैंक के माध्यम से शहर के 100निराश्रित बुजुर्गो के लिए विशेष भोजन उपलब्ध कराया है जिसमे विशेषतः आम का रस, आलुवड़े और चने की सब्जी पूरी से भरे टिफिन रोटी बैंक के माध्यम से जरुरत मंद गरीब बुजुर्गो के उनके घर तक जाकर वितरित किये गये।

इस अवसर पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष प्रियल कुमार जयराज जैन, पूर्व सचिव श्याम आडवाणी,डॉक्टर रमेश शर्मा धुँआधार, श्री जगदीश भाई गुप्ता, एवं कई अन्य सदस्य हाजिर रहे। इस अवसर पर रोटी बैंक मैनेजर संजयसिंह शिन्दे ने बताया की रोटी बैंक द्वारा विगत तीन वर्षो से शहर के निराश्रित बुजुर्गो को निशुल्क ताज़ा भोजन उनके घर तक पहुंचाया जा रहा है। रोटी बैंक द्वारा अबतक तीन लाख से भी ज्यादा टिफिन वितरित किये जा चुके हैं। रोटी बैंक की यह निशुल्क सेवा शहर के हजारों दानदाताओं के सहयोग से संचालित हो रही है।

संपर्क करें
Call Now