31 मार्च 2023 को मुम्बई स्थित केंद्रीय हज कार्यालय में ऑनलाइन माध्यम से होगा हाजियों की किस्मत का फैसला

Text Size:

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी)

हज 2023 के ऑनलाइन आवेदन की तिथि 20 मार्च को समाप्त होने के 10 दिन बाद ही हाजियों की क़िस्मत का फैसला 31 मार्च 2023 को दोपहर 3:00 होने जा रहा है। हज कमेटी इंडिया मुंबई के सीईओ मोहम्मद याकूब शेखा ने भारत की स्टेट/यूनियन टेरिटरी हज कमिटी के नाम जारी एक सर्कुलर 1201 दिनांक 29 मार्च 2023 के माध्यम से इस आशय की सूचना देते हुए बताया है कि रैंडम डिजिटल माध्यम से केंद्रीकृत डिजिटल कुर्रा अंदाज़ी 31 मार्च 2023 को दोपहर 3:00 इंडिया के माध्यम से केंद्रीय हज कमेटी कार्यालय मुंबई में माइनॉरिटी अफेयर्स मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली के दिशा निर्देशों के अनुसार संपन्न होगी। ऑल इंडिया हज वेलफेयर सोसाइटी की बुरहानपुर ईकाई के जिला अध्यक्ष हाजी मोहम्मद अली अंसारी उर्फ़ दादा ने बताया कि ऑल इंडिया हज वेलफेयर सोसाइटी के राष्ट्रीय चेयरमैन मुकीत ख़ान खंडवा प्रदेश उपाध्यक्ष मोहम्मद मोइन उर्फ़ हाजी मतीन अजमल और अंजुमन खुद्दामुल हुज्जाज के सरपरस्त आली जनाब हजरत सैयद तिलत तमजीद उर्फ़ बाबा मियां की सरपरस्ती में हज वेलफेयर सोसाइटी और अंजुमन खुद दामन हज्जाज के समस्त सदस्य एवं पदाधिकारी गण परफेक्ट ग्राफिक्स स्थित एचडब्ल्यूएस के कार्यालय पर उपस्थित रहकर केंद्रीय हज कमेटी मुंबई के डिजिटल सिलेक्शन/कुर्रा अंदाज़ी के सीधा प्रसारण को देखा जाएगा और तदनुसार आज़ेमीन ए हज को मार्गदर्शन दिया जाएगा।

संपर्क करें
Call Now