रमन सिंह की बेताबी बता रही है कि हाथों हल्दी चढ़ने वाली है बुढ़ापे में घोड़ी चढ़ने की हसरतें हैं के,सूखे हुये दरख़्त हिना के हरे हुये हैं मेंहदी लगाने का पैग़ाम आया कि हाथों का हुनर याद आया..,

Text Size:

नितिन राजीव सिन्हा

भूतपूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने फ़ेसबुक पोस्ट पर हड़ताली महिला कर्मचारी के हाथों में लगी हुई मेंहदी की खुबसूरत तस्वीर पोस्ट कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को समझाईश दी है कि भूपेश बघेल जी इधर-उधर की बातें बंद कर काम की बात भी कर लिया करो मसलन मन की बात यहाँ नहीं चलेगी..,

वे आगे लिखते हैं कि लाखों कर्मचारी बहनें अपनी माँगों को लेकर आज हरतालिका तीज के दिन भी हड़ताल पर बैठी हैं एक बहन का दर्द मायके में न ससुराल में,तीजा उपवास हड़ताल में,रमन सिंह के सवाल हैं कोई जवाब है संवेदनहीन मुख्यमंत्री के पास..,

जिस पर लिखना होगा कि,रमन सिंह सठिया गये हैं उन्हें याद नहीं रहा कि २०१२ में जब उन जैसा तथाकथित संवेदनशील मुख्यमंत्री सत्ता में था तब ४२ दिनों तक लाखों शिक्षकों ने रायपुर के सप्रे शाला मैदान से लेकर इंडोर स्टेडियम तक आमरण अनशन किया था पूरे प्रदेश में जो जहां था वहीं तंबू तान लिये गये थे इन ३९ दिनों में धरनारत १९ शिक्षकों की मृत्यु हुई थी पर,तबकी सरकार ने हड़ताल कर रहे लोगों को,महिलाओं को,दुधमुँहे बच्चों के साथ सलाखों में क़ैद कर दिया था यह सब इसके पूर्व के वर्षों में भी हुआ और बाद के वर्षों में भी होता रहा पर,माँगें नहीं मानी गईं और जब आंशिक तौर पर मानी भी गईं तब तक बहुत देर हो चुकी थी रमन सिंह की बारात की दुल्हे वाली घोड़ी थककर निढाल हो चुकी थी वह पंद्रह सालों का सरकारी आतंक का काल था अब,गरीब किसान मज़दूरों की हितैषी सरकार है..,
ख़ैर,भूपेश बघेल की सरकार के प्रति महिला कर्मचारी की सद्भावना देखिये उसके हाथों में मेंहदी सजी है यह सरकार के प्रति प्रजा का रचनात्मक नज़रिया है अन्यथा रमन सिंह होते तो ये हाथ हथकडियों के क़ब्ज़े में होते..,

रमन सिंह की स्थिति दयनीय बन चुकीं हैं वे राजनीति को इवेंट बनाने के लिये जूझ रहे हैं पर भूपेश बघेल हैं कि उन्हें मौक़ा नहीं दे रहे हैं न युवा भाजपा के साथ हैं न किसान उन्हें घास डाल रहा है न मज़दूर उन्हें अपने पास फटकने दे रहा है न कर्मचारियों में असंतोष है तो हड़ताल के पंडाल के नीचे चूल्हा सुलगाकर बैठ गये हैं तवा गर्म कर रहे हैं ताकि रोटी सेंक लें पर वहाँ भी मेंहदी लगे हुये हाथ है जो रोटियाँ सेंक कर रमन सिंह को दे नहीं पा रहे हैं..,

संपर्क करें
Call Now