तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसादम लड्डू में पशु चर्बी प्रकरण में उत्तराखंड की घी फेक्ट्री में छापामारी।

Text Size:

रिपोर्ट: सैयद रागिब अल छापामारी नई दिल्ली!

तिरुपति मंदिर के प्रसाद में चर्बी मिलावट के प्रकरण सामने आने के पश्चात उत्तराखंड की घी फैक्ट्री में छापामारी की गई। पशु चर्बी मिलने के मामले का कनेक्शन उत्तराखंड के रुड़की स्थित रायपुर में भगवानपुर स्थित फैक्ट्री से कनेक्शन पाया गया खाद्य संरक्षा विभाग की टीम ने रविवार को भगवानपुर स्थित फैक्ट्री पर छापा मारा गया। मगर वहां उन्हें एफएसएसएआई लाईसेंस के अलावा और कोई ज़रूरी दस्तावेज नहीं मिला। इस फर्म का लाईसेंस केन्द्रीय एजेंसी एफ एस एस ए आई दिल्ली द्वारा जारी किया गया है। खाद्य संरक्षा विभाग ने इस फर्म को नोटिस भी जारी किया है और ज़रूरी दस्तावेज दिखाने के लिए नोटिस में कहा गया है,यह फर्म पिछले एक माह से बंद बताईं जा रही है। उत्तराखंड के खाद्य संरक्षा विभाग एवं औषधि प्रशासन को भी इसकी सूचना दे दी गई है। पिछले महीने तिरुपति मंदिर के प्रसादम लड्डू में पशु चर्बी मिलाने का मामला उजागर हुआ था। इसके बाद यह पूरे देश में चर्चा का विषय बन गया, जांच में यह भी सामने आया कि रायपुर की भगवानपुर स्थित इस फैक्ट्री से यह घी आया था, इसके बाद खाद्य सरक्षा विभाग की टीम ने भोले बाबा डेरी नामक फेक्ट्री पर छापामारी की, खाद्य संरक्षण विभाग के अधिकारी वहां पहुंचे तो पता चला यह फैक्ट्री एक महीने से बंद पड़ी है और वहां कोई उत्पादन नहीं हो रहा है खाद्य सुरक्षा विभाग की प्रारंभिक जांच में यह भी पता चला कि 2014 के बाद से यह कंपनी अस्तित्व में आई है तथा एक महीने से फैक्ट्री बंद क्यों पड़ी है तथा उत्पादन क्यों बंद है यह भी जांच जारी है।

संपर्क करें
Call Now