नई दिल्ली रिपोर्ट सैयद रागिब अली…
राहुल गांधी करोल बाग स्थित अचानक एक बाइक मिस्त्री की दुकान पर जा पहुंचे, इस दौरान उन्होंने और भी मैकेनिक ओ सी बात की और उनकी समस्याएं सुनी, उन्होंने ट्विटर पर सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें भी साझा की, इसमें उन्होंने लिखा,”उन हाथों से सीखें जो रिंच घुमाते हैं और देश के पहिए को गतिमान रखते हैं, कांग्रेस पार्टी ने भी अपने टि्वटर हैंडल से इस तस्वीर को साझा करते हुए लिखा है कि, “यह हाथ भारत का निर्माण करते हैं और इन कपड़ों पर लगी हुई गीरीस हमारा गौरव और स्वाभिमान है, केवल एक जननायक ही इन्हें प्रोत्साहित कर सकता है। बीते दिनों राहुल गांधी ट्रक में सवार होकर पंजाब पहुंचे थे और रास्ते में ट्रक ड्राइवरों से बातचीत की थी राहुल गांधी लोगों के बीच जाकर उनसे बातचीत करके अपनी एक नई भूमिका में नजर आए,और उसके बाद अब करोल बाग में 1 वर्कशॉप में पहुंचकर मिस्त्रियों के बीच उनसे बातचीत करना एक नई राजनीति के परिदृश्य को दर्शाता है।