14 जनवरी को भोजशाला में रखेंगे माता सरस्वती की मूर्ति
रतलाम/भोपाल अखिल भारत हिंदू महासभा का मध्य प्रदेश प्रांतीय सम्मेलन भोपाल में संपन्न हुआ मुख्य रूप से मध्य प्रदेश के धार जिले के भोजशाला में माता सरस्वती की मूर्ति स्थापित करने का मामला मुख्य रहा 16 अक्टूबर 2022 से लगातार मध्य प्रदेश हिंदू महासभा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री देश के प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के नाम ज्ञापन पत्र सोपे हैं जिसमें मांग की है कि धार मुल्लों से मुक्त होना चाहिए और भारत देवी बागेश्वरी माता सरस्वती की मूर्ति स्थापित करने की मांग दोहराई जा रही है 1301 में अलाउद्दीन खिलजी द्वारा हल्ला कर तोड़ दी गई थी उसके बाद मोहम्मद गोरी ने 1401 में के एक हिस्से में मस्जिद जल्दी से आज तक विवाद चलते आ रहा है प्रत्येक शुक्रवार को माता के मंदिर के सामने वर्ग विशेष के लोग नमाज पढ़ते हैं
इस मुद्दे को हिंदू महासभा लगातार आगे की ओर बढ़ रहा है 14 जनवरी को धार पहुंचकर माता की मूर्ति स्थापित करेंगे वही हिंदू महासभा के वीर योद्धा जो लगातार हिंदू धर्म के लिए जमीनी स्तर पर काम करते हैं उनको सम्मानित भी किया गया
उक्त जानकारी देते हुए मध्य प्रदेश अध्यक्ष मनीष सिंह चौहान ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय महामंत्री देवेंद्र पांडे,राष्ट्रीय संगठन मंत्री राकेश तिवारी, महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रीति राय,कार्यक्रम के आयोजक धार भोजशाला मुक्ति आंदोलन के अध्यक्ष शिव कुमार भार्गव, कार्यक्रम के मुख्य करता भोपाल नर्मदा पुरम, संभाग अध्यक्ष रोहित दुबे रहे
कार्यक्रम में प्रदेश के कोने-कोने से कार्यकर्ता पधारे उसमें किसान महासभा के प्रदेश अध्यक्ष कैलाश माली, प्रदेश प्रवक्ता निलेश कौशल, महिला प्रदेश अध्यक्ष नीलू वर्मा, भंवर लाल चौधरी, गब्बू प्रजापति, पार्षद प्रदेश उपाध्यक्ष विद्यालय के कार्य,युवा हिंदू महासभा के प्रदेश संयोजक ओमजी आजाद,गोरक्षा महासभा के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष ठाकुर शिवचरण सिंह चौहान, प्रदेश उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह हिंदू ,प्रदेश मंत्री सुशील बर्मन, कैलाश चावड़ा, राहुल मोणवात प्रदेश प्रचार मंत्री, दबंग नेत्री प्रदेश प्रचार मंत्री भारती यादव,रतलाम जिला अध्यक्ष राकेश पांचाल,अंकित पांचाल, प्रदेश मंत्री दारा सिंह चौहान, इंदौर जिला अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ठाकुर, इंदौर महानगर अध्यक्ष योगेश मराठा, पंडित निलेश आनंद तिवारी गुजरात से पधारे संधि महाराज भार्गव आयोजन में प्रदेश के करीब 30 जिला अध्यक्ष निर्वाचित किया गया और प्रदेश के कई महत्वपूर्ण पदाधिकारी को पद दिया गया 14 जनवरी को लेकर अगली रणनीति तैयार की जा रही है