बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी)
बुरहानपुर की सरज़मीं में लेटी बहुत ही अजीमुश शान रूहानी हस्ती (स्प्रिचुअल शख्सियत) अपने जमाने के शायर, कुतुब ए बुरहानपुर हज़रत शेख़ बहाउद्दीन बाजन रहमतुल्ला अलेह के उर्स के मौके पर एक नआतिया वा मनकेबती मुशायरे का आयोजन सैयद शहाबुद्दीन कुतुबुद्दीन सज्जादा नशीन दरगाह शरीफ आसताना ए आलिया की सदारत में आज 2 जून 2023 बरोज जुम्मा रात ठीक 10:00 बजे बमुकाम आसताना ए आलिया हज़रत शेख शहाबुद्दीन बाजन पर मुनअकिद होगा। जिसमें बुरहानपुर के शोअरा में उस्ताद लतीफ शाहिद, जमील असगर, उस्ताद नईम नियाज, एडवोकेट खलील अंसारी, डॉक्टर शहजाद अंजुम बुरहानी, अमीर फारुकी, शऊर आशना,अब्दुर रहमान साकिब, खुर्शीद फारुकी, एजाज उम्मीदी, जमील अंसारी, ताहिर नक्काश, ताज मोहम्मद ताज, फारुक़ नूर, जावेद राना, आबिद नज़र, अब्दुल कय्यूम अफसर, मोहम्मद वकील उर्फ सिकंदर अपने कलाम पेश करेंगे। मुशायरा की निज़ामत शायर बुरहान तनवीर करेंगे। मुन ता जे मीन की जानिब से बाज़ौक सामाइन (रसिक श्रोताओं) सहित अकीदत मंदों से इस प्रोग्राम में शिरकत करके प्रोग्राम को कामयाब बनाने और दरगाह शरीफ का फैज़ हासिल करने की अपील की गई है। साथ ही रात्रि ठीक 10:00 बजे मुशायरा शुरू हो जाएगा।