नाग देवता मंदिर का कार्य हुआ संपन्न

Text Size:

हिंदू महासभा दबंग नेत्री यादव बोली सत्य की हमेशा जीत होती है

रतलाम/ जिला प्रशासन ने बलपूर्वक 50 वर्ष पुराना नाग देवता का मंदिर असामाजिक तत्व की शिकायत पर तोड़ दिया गया था

इसका विरोध हिंदू महासभा की प्रदेश प्रचार मंत्री दबंग नेत्री व हिंदू शेरनी श्रीमती भारती यादव ने किया था अकेले ही जेसीबी के सामने खड़े होकर मंदिर के हिस्सों को तोड़ने से बचा लिया उसके बाद अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष मनीष सिंह चौहान द्वारा जिला कलेक्टर महोदय से चर्चा की गई और राष्ट्रीय महासचिव देवेंद्र पांडे राष्ट्रीय संगठन मंत्री राकेश तिवारी निर्वाचित प्रभारी प्रमोद शर्मा की अगुवाई में उक्त मंदिर पर पुनर्निर्माण का पूजन अर्चन क्या गया

हिंदू शेरनी भारती यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि नाग देवता का कार्य संपन्न हो चुका हु सत्य की हमेशा जीत होती है

अखिल भारत हिंदू महासभा प्रदेश कार्यकारिणी की ओर से प्रदेश प्रचार मंत्री भारती यादव को शुभकामना बधाई जिन्होंने डटकर सामना किया और मंदिर को पुनः निर्माण में लाकर खड़ा कर दिया है बहुत जल्दी भवन मंदिर यहां पर बनेगा पूरी रतलाम की टीम को प्रदेश कार्यकारिणी की ओर से शुभकामना बधाई

संपर्क करें
Call Now