बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी)
बुरहानपुर की प्रथम नागरिक महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल द्वारा नई दिल्ली स्थित अखिल भारतीय महापौर परिषद कार्यालय पहुंच कर अध्यक्ष पद का पद भार ग्रहण करने पर क्षेत्रीय भाजपा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए आशा व्यक्त की कि अखिल भारतीय महापौर परिषद का उनका कार्यकाल स्वर्णिम साबित होगा। श्रीमती माधुरी अतुल पटेल के पद ग्रहण के पूर्व अखिल भारतीय महापौर परिषद के सचिव श्री मनोज गुप्ता ने महापौर परिषद की नव नियुक्त अध्यक्ष एवं बुरहानपुर की महापौर श्रीमती माधुरी पटेल का स्वागत कर विभागीय अधिकारियों से परिचय कराया।बुरहानपुर की महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल अब दिल्ली में बैठकर परिषद का कार्य संचालित करेंगी।उल्लेखनीय है कि गत माह बुरहानपुर मे आयोजित अखिल भारतीय महापौर के दो दिवसीय सम्मेलन मे श्रीमती माधुरी अतुल पटेल को परिषद का अध्यक्ष चुना गया था, उसके बाद उन्होंने अपना कार्यभार ग्रहण किया।
सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने बुरहानपुर महापौर श्रीमति माधुरी अतुल पटेल के पदग्रहण पर दी बधाई

Text Size:
