विधायक का रसूखदारों के प्रति प्रेम समझ के परे, गरीब व असहाय लोग विधानसभा क्षेत्र में परेशान, गरीब व पीड़ित के लिए विधायक की पैरवी नहीं आती, पैरवी आती भी है तो रासुकदारों के लिए…

Text Size:

भटगांव विधायक का रसूखदार व सड़क मत भूमि पर कब्जा करने वाले की पैरवी करना पड़ा महंगा हो रही चारोतारफ आलोचना।

शमरोज खान सूरजपुर

सूरजपुर। क्या भटगांव विधायक रसूखदारों का साथ देने के लिए चुना गया है? भटगांव विधायक गरीबों व सहयोग के लिए नहीं रसूखदारों की पैरवी के लिए बने हैं विधायक? जहां एक व्यक्ति के निस्तार के लिए सड़क मत की भूमि पर रसूखदार कब्जा करके बैठे हैं, उन्हीं का रसुखदारों की पैरवी करते नजर आ रहे विधायक, उस पीड़ित की बिल्कुल परवाह नहीं जो निस्तार के लिए तहसील व एसडीएम का लगा रहा चक्कर। सड़क मत की भूमि पर कब्जा करने वाले के लिए विधायक की पैरवी ने बता दिया कि विधायक असहय व गरीबों के लिए नहीं आमिर व रसूखदार के लिए है विधायक।


मिली जानकारी के अनुसार भटगांव विधायक आखिर क्यो कर रहै तहसीलदार के कार्य मे बाधा ऊतपन भैयाथान हरापरा निवासी बिजेंद्र कुशवाह न्याय की गुहार लगा रहा था, क्योंकि उसके घर के सामने सड़क मत की भूमि पर एक व्यक्ति ने कब्जा कर लिया जिस वजह से उसके निस्तार की समस्या खड़ी हो गई, जिसे लेकर वह लंबे समय से लड़ाई लड़ रहा है और तहसील एसडीएम के चक्कर भी लग रहा है, पहले तो कब्जा करने वाले रसूखदार ने एसडीएम व तहसीलदार से मिलकर उसे कई सालों तक घुमाया अब जब फैसला उसके फेवर में आने को है तो विधायक से तहसीलदार को फोन लगाकर मामले को प्रभावित करने का प्रयास किया जा रहा है, विधायक के हस्ताक्षेप करने के बात सामने आते ही विधायक की किरकिरी हो रही है और लोग विधायक की आलोचना कर रहे हैं कि विधायक गरीबों के लिए नहीं आमिर रसूखदारों के लिए बने हुए हैं, जहां विधायक को उस पीड़ित व गरीब व्यक्ति के पर भी करनी चाहिए मदद तो वहां विधायक सड़क वाद की भूमि पर कब्जा करने वाले रसूखदार की पैरवी करते नजर आ रहे जो विधायक की छवि को धूमिल कर रहा।

संपर्क करें
Call Now