डोंगरगढ़:-छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला इकाई राजनांदगांव की आवश्यक बैठक नूतन वर्ष में मां बमलेश्वरी की धार्मिक नगरी डोंगरगढ़ में 07/01/2023 को आयोजित किया गया जिसमें पेंशन सहित स्थानीय विषयों पर चर्चा करके कई महत्वपूर्ण विषयो पर निर्णय लिए गए। बैठक में जिला अध्यक्ष गोपी वर्मा जिला कोषाध्यक्ष हंसं कुमार मेश्राम जिला प्रवक्ता मनोज वर्मा जिला मीडिया प्रभारी देवेंद्र साहू जिला महासचिव संदीप साहू रतिराम कन्नौजे जिला महामंत्री राजेश साहू ब्लॉक अध्यक्ष गण मनीष पसीने दिनेश कुरेटी अनिल शर्मा संतोष टेमरे विद्यानंद डोंगरे पंचशिला सहारे राजकुमारी जैन पीताम्बर चन्द्रवंशी चुम्मन देंवागन लुकेश वर्मा नीरज बाला डोंगरे चंद्रवंशी मैडम फ्लेश साहू यादव सर पोषण वर्मा सहित कई शिक्षक शामील रहे सभी ने पूर्ण पेंशन बहाली होते तक संघर्ष करने पर बल दिए।
जिला अध्यक्ष गोपी वर्मा ने कहा कि प्राथमिक प्रधान पाठक के रिक्त पदों पर वरीष्ठता क्रम में शिक्षकों की पदोन्नति आदेश जारी करने के साथ संशोधन से वंचित शिक्षकों का संशोधन आदेश अविलम्ब जारी करने व माध्यमिक विद्यालय प्रधान पाठक पदोन्नति में पात्र शिक्षकों की प्रतीक्षा सूची से रिक्त पदों पर पदोन्नति करने हेतु उच्च अधिकारियों से मिलकर मांग करने का निर्णय संघ ने लिया गया है,
आगामी समय में संघ जिला स्तर पर अपने साथियों के साथ सम्मेलन करने का निर्णय लिया है,,,
देवेंद्र साहू
मीडिया प्रभारी