कोरिया/एमसीबी: पीडीएस का कमाल, जो चावल जानवर नहीं खा सकते उसे इंसानों को खाने के लिए दिया जा रहा है, कीड़े और फंगस लगे चावल गरीब परिवारों को बांटा जा रहा है…

Text Size:

ब्यूरो चीफ अशोक कुमार सोनी की रिपोर्ट:

जनपद पंचायत खड़गवां के ग्राम पंचायत गिद्धमुड़ी में बीपीएल परिवारों को कीड़ा और फंगस युक्त लगा राशन बांटने का मामला सामने आया है। बीपीएल परिवारों को जो चावल दिया गया है। उसमें कीड़ा लगा हुआ है।

जिस चावल को जानवर को खाने के लिए नहीं दिया जाता है या जिस चावल को जानवर खा नहीं सकता है उसी चावल को ग्राम पंचायत गिद्धमुड़ी में पंचायत के द्वारा गरीब परिवारों को बांटा जा रहा है। बताया जा रहा है कि पहले भी इसी तरह का राशन वितरण किया गया है। परंतु शासन ने कभी भी इस ओर ध्यान नहीं दिया है।

लोग यह भी कह रहे हैं कि आज तक कभी भी गरीबों को दिया जाने वाला चावल और चना साफ नहीं रहा है। उसमें कचरा और घुन लगा हुआ ही चना दिया गया है। और शिकायत पर कभी सुनवाई भी नहीं होती है।

इसलिए इन दुकान का मनोबल बढ़ा हुआ है। यही गरीब आदिवासी जनता ने भाजपा के कुशासन से मुक्ति के लिए उसे सत्ता से बेदखल कर दिया। जिस कांग्रेस को सत्ता मिली है। आज वही कांग्रेस सरकार जनता को ठगा महसूस करा दिया है।

गिद्धमुड़ी गांव के लोगों ने बताया है कि हमेशा का यही हाल है हम गरीब परिवार को यही गंदा खराब कीड़ा लगा चावल मिलता है। कांग्रेस सरकार ने ऐसा खराब राशन देकर हम गरीबों का मजाक बना दिया है। इस कांग्रेस सरकार में गरीबों की सुनने वाला कोई नहीं है।जब हमारा सुना ही नहीं जाता है, फिर हम अपनी फरियाद लेकर कहां जाएं।

स्थानीय जागरुक व्यक्ति रामप्रवेश साहू ने बताया कि यह पहली बार नहीं है जो पीडीएस के द्वारा खराब और सड़ा हुआ चावल बांटा जा रहा है इस तरह की शिकायतें पहले भी कई बार प्रशासन से की जा चुकी है लेकिन इसकी पुनरावृत्ति ना हो इसके लिए कोई पहल नहीं किया गया इसलिए वितरण केंद्रों के संचालकों का मनोबल बढ़ा हुआ है और जैसा चाहते हैं वैसा चावल बांट देते हैं। उन्होंने बताया कि अगर पीडीएस दुकानों को ऊपर से ही सड़ा हुआ चावल भेजा जा रहा है तब तो इसके लिए मुख्य दोषी भूपेश सरकार और पीडीएस मंत्रालय के मातहतों अमरजीत भगत को ही माना जाएगा।

संपर्क करें
Call Now