ग्राम खापरखेड़ा में खरगोश का शिकार कर रहे 7 आरोपियों को खकनार पुलिस ने मांस, अवशेष और 3 बंदूक, कारतूस सहित दबोचा। एक आरोपी फरार।

Text Size:

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी)

पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री राहुल कुमार लोढ़ा के निर्देशन,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश एवं एसडीओपी नेपानगर श्री आयुष कुमार अलावा के मार्गदर्शन थाना खकनार पुलिस के खापरखेड़ा में वन्य जीव खरगोश का शिकार कर मारकर खा रहे 7 आरोपियों को पकड़ने में पुलिस को सफलता प्राप्त हुई है।

दिनांक 13/03/23 की रात्रि में खकनार थाना पुलिस के गश्ती दल को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की ग्राम खापरखेड़ा से लगे हुए जंगल में कुछ शिकारी वन्य जीव का शिकार खेल रहे है और मारे गए शिकार को पकाकर खा रहे हैं। सूचना पर थाना प्रभारी खकनार संजय पाठक द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में गश्ती दल के एएसआई मौर्य के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर मौके के लिए रवाना किया।

टीम द्वारा वन विभाग के फोर्स को भी साथ में लिया गया। संयुक्त टीम द्वारा घेराबंदी कर ग्राम खापरखेड़ा से 8 आरोपियों को वन्य जीव खरगोश का शिकार करते पकड़ा। आरोपीगण
(1) शराफत पिता शहादत नूर उम्र 29 साल निवासी खापरखेड़ा (2) हिफाजत उर्फ कल्लू पिता शहादत नूर उम्र 42 साल निवासी खापरखेड़ा (3) सद्दाम पिता सफी मोहम्मद उम्र 29 साल निवासी छनेरा खंडवा (4) आदिल शेख पिता महबूब शेख उम्र 21 साल निवासी खजराना इंदौर (5) नई मोहम्मद पिता शेर मोहम्मद उम्र 54 साल निवासी खापरखेड़ा(6) शहादत नूर पिता करीम बख्श उम्र 70 साल निवासी खापरखेड़ा (7)गुल मोहम्मद पिता सत्तार मोहम्मद निवासी खापरखेड़ा को पकड़ा। एक आरोपी (8) मुमताज पिता गुल मोहम्मद निवासी खापरखेड़ा मौके से फरार हो गया।

मौके पर एक मृत खरगोश मिला जिसे गोली लगी हुई थी व उसकी गर्दन कटी हुई थी। आरोपियों के पास तीन बंदूकें जिनमें एक .22 राइफल, एक 12 बोर बंदूक, एक एयरगन और बड़ी मात्रा में कारतूस मिला जिन्हें जप्त किया गया। बाद पुलिस द्वारा आसपास तलाशी लेने पर पतीले में खरगोश का पकाया हुआ मांस एवं पूर्व में किए गए शिकार खरगोश एवं मोर के अवशेष मिले है। आरोपियों का अपराध वन्यजीव के शिकार से संबंधित होने से वन विभाग की टीम को पकड़े गए आरोपी, शिकार एवं जप्त हथियार अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द किए गए। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी खकनार निरीक्षक संजय पाठक, एएसआई मेवालाल मौर्य, प्रआर सचिन केरकेट्टा प्रआर निखिलेश जगताप, प्र आर वंदना मुजाल्दे ,आर मंगल, आर. दीपांशु,आर. विजय का सराहनीय योगदान रहा।

संपर्क करें
Call Now