नई दिल्ली रिपोर्ट सैयद रागिब,
हरियाणा के भिवानी में जो जघन्य हत्याकांड हुआ उसकी गूंज ना केवल देश में बल्कि पूरी दुनिया में गूंज रही है, नासिर और जुनैद के अपहरण और उसके बाद हत्या करने के आरोप में जो नामजद 10 आरोपी बनाए गए हैं अब धीरे-धीरे उनके अपराधों की कुंडली भी खुलकर सामने आ रही है।
लेकिन ताज्जुब की बात यह है कि 10 आरोपियों में से केवल एक आरोपी रिंकू सैनी ही गिरफ्तार हुआ है और हरियाणा सरकार व प्रशासन अभी तक आंख मूंदे बैठा है।
इन लोगों ने मेवात व उसके आसपास जिलों में गौ रक्षा के नाम पर जो गुंडागर्दी मचा रखी थी उसको देखते हुए प्रशासन ने अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की है यह लोग खुलेआम फेसबुक और सोशल मीडिया पर मारपीट और असलहों के साथ अपने वीडियो और फोटो शेयर करते रहते हैं, हरियाणा में इस तरह की गुंडागर्दी अपने चरम पर है और प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठा है।
जो 10 नामजद आरोपी बनाए गए हैं उनमें मोनू मानेसर व उसकी की टीम के अन्य लोग काफी अरसे से इस तरह की गतिविधियों में लिप्त है। बजरंग दल का प्रांतीय अध्यक्ष मोनू मानेसर और उसकी गौ रक्षा स्क्वायड में लोकैश सिंगला, अनिल कालू श्रीकांत मोनू विकास शशि कांत जैसे काफी लोग अपनी टीम में जोड़ रखैं हैं। यह लोग बकायदा असलहों के साथ फेसबुक लाइव पर व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने वीडियो एवं फोटो शेयर करते रहते हैं लेकिन इनके इस कृत्य की भनक हरियाणा प्रशासन को अभी तक नहीं लग पाई है।और वह कौन सफेद पोश लोग हैं जो इन्हें पर्दे के पीछे रहकर इन आरोपियों को बचाने का प्रयास कर रहे हैं।
मोनू मानेसर और उसकी इस टीम ने मेवात के आसपास के जिलों में भी कई घटनाओं को अंजाम दिया है जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है वैसे रोज बरोज नए खुलासे सामने आ रहे हैं, जिस स्कॉर्पियो गाड़ी से जुनैद और नासिर को किडनैप करके ले जाया गया वह भी हरियाणा सरकार के पंचायत राज विभाग की बताई जा रही है, लेकिन यह अभी जांच का विषय है कि इसके पीछे क्या साजिश हो सकती है।और साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि यह कुछ दिन पहले गाड़ी नीलाम कर दी गई थी लेकिन जिस व्यक्ति के नाम यह गाड़ी नीलाम की गई उसका भी अभी तक कोई अता पता नहीं है।