आपके खाते में शगुन का ₹1 आया है तो 10 तारीख तक लाडली बहन योजना के 1000 ₹भी आएगे —— तारवाला

Text Size:

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी)

बुरहानपुर शहर के शिकारपुरा प्रतापपुरा में लाडली बहन योजना के अंतर्गत स्वीकृति पत्र का वितरण कार्यक्रम का आयोजन कद्दावर भाजपा नेता,पूर्व निगम अध्यक्ष एवं अंत्योदय समिति सदस्य मनोज वल्लभदास तारवाला के मुख्य अतिथि में किया गया जिस में प्रतापपुरा वार्ड पार्षद श्रीमती सरला अशोक महाजन, शिकारपुरा वार्ड पार्षद श्रीमती पदमा गणेश वारूडे, भाजपा मंडल अध्यक्ष अमित वारूडे, सुमित वारूडे सहित वार्ड के गणमान्य नागरिक मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान श्री मनोज तारवाला ने कहा कि मुझे फख्र है कि मेरे देश के प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री ने महिलाओं के सम्मान में कई योजनाएं चलाई है। लाडली बहन योजना, कन्यादान योजना सहित कई योजनाएं चलाई है जिसके फलस्वरूप आज महिलाओं को सम्मान मिला है। श्री तारवाला ने कहा कि 15 महीने की कांग्रेस की सरकार ने सारी योजनाएं बंद कर दी थी, लेकिन जब से जनता के आशीर्वाद से दोबारा मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी तो मेरे देश के प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री ने महिलाओं के हित में योजनाएं चलाई। श्री तारवाला ने कहा कि प्रत्येक अपने खाते में चेक करें आपके खाते में शगुन का ₹1 आया है कि नहीं। यदि आपके खाते में शगुन का ₹1 आया है तो आपको 10 तारीख तक खाते में ₹1000 आना शुरू हो जाएगे। कार्यक्रम के दौरान महिलाओं को स्वीकृति पत्र का वितरण किया गया।

संपर्क करें
Call Now