सैकड़ों अनियमित कर्मचारी मांगो को लेकर सड़क पर उतरे, रास्ते जाम तो भी सरकार सुध लेने को खाली नहीं – कोमल हुपेंडी,प्रदेश अध्यक्ष, आप

Text Size:

चुनाव में वादे किए जाते है फिर भुला दिए जाते है इसलिए प्रदेश में कर्मचारी सिर्फ आंदोलन करने के लिए बाध्य हो जाते है – आप

कोमल हुपेंडी ने सरकार से पूछा है कि सैकड़ों अनियमित कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर सड़क पर उतरे, रास्ते जाम फिर भी सरकार सुध क्यों नही ले रही। नियमितीकरण के साथ साथ छंटनी, बहाली बंद करने, अंशकालीन कर्मियों को पूर्णकालीन करने, आउटसोर्सिंग, ठेका बंद करने की मांग को लेकर वे लगातार 7 दिनों से धरना, प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री निवास कूच करने का प्रयास कर रहे थे। प्रदर्शनकारियों में महिलाओं की संख्या भी अधिक थी। प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने पुलिस के सैकड़ों जवानों को तैनात कर रखा था। मंगलवार की रात से बुधवार की रात तक प्रदर्शनकारी बुढ़ापारा मुख्य सड़क पर बैठे रहे। उन्हें मनाने की पुलिस लगातार कोशिशें करती रहीं। दूसरी तरफ प्रदर्शन के कारण बुढ़ापारा, नेहरूनगर के सारे रास्ते जाम रहे और पीड़ित जनता आंदोलन का शिकार होती रही ।

उग्र प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा जवानों के बीच धक्का-मुक्की भी होती रही। कर्मचारी महासंघ के बैनर पर बड़ी संख्या में कर्मचारी रायपुर में जुटे हैं। नियमितीकरण सहित अन्य मांगों को लेकर प्रदेशभर के अनियमित कर्मचारी एक बार फिर सड़क पर उतर आए। उन्होंने बूढ़ापारा धरना स्थल के बाहर मुख्य सड़क को घंटों जाम कर दिया। उग्र प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा जवानों के बीच धक्का- मुक्की भी होती रही। छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ के बैनर पर बड़ी संख्या में कर्मचारी एकजुट है पर सरकार के कानो पर जू नही रेंग रही है।
कोमल हुपेंडी ने जनता की ओर से भूपेश बघेल सरकार से सवाल किया है कि कर्मचारियों के बीच हड़ताल की स्थिति क्यों बनने दी जाती है पहले ही इनकी मांगो को सुन कर हल क्यों नही निकाला जाता है।

आम आदमी पार्टी प्रदेश की जन साधारण जनता के अधिकार के लिए सड़क की लड़ाई भी लड़ेगी और आने वाले दिनों में मूलभूत परिवर्तन लाने का प्रयास करेगी। बदलबाे सरकार , बदलबो छत्तीसगढ़।

संपर्क करें
Call Now