बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी)
बुरहानपुर के शिक्षा जगत और बुद्धिजीवी वर्ग में डॉक्टर ज़की उद्दीन एक ब्रांडेड नाम था। मरहूम आज हयात होते तो अपनी पोती की इस शानदार उपलब्धि को देखकर प्रसन्न होते। अल्लाह उनकी बक्शीश और मगफिरत फरमाए। मरहूम की पोती और सैफिया हमीदिया यूनानी तिब्बिया कॉलेज, गणपति नाका बुरहानपुर के प्रोफेसर डॉ सबीह उद्दीन जोहर एवं मिलेनियम बी एड कॉलेज में शिक्षिका शारेका जोहर की सुपुत्री शबाबा जोहर ने आज घोषित हुए सीबीएसई की 10 वीं क्लास के घोषित परीक्षा परिणाम में 95.16 प्रतिशत अंक प्राप्त कर टॉप कर नेहरू मोंटेसरी स्कूल का नाम रोशन किया है। शबाबा जोहर नगर के नेहरु मांटेसरी हायर सेकेंडरी स्कूल की होनहार छात्रा है। इस उपलब्धि पर शाला परिवार के समस्त शिक्षकों और पदाधिकारियों सहित शुभचिंतकों, इष्ट मित्रों, परिवार के लोगों ने शबाबा जोहर को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की है।
डॉक्टर ज़की उद्दीन साहब की पोती ने सीबीएसई में 95.16% अंक प्राप्त कर टॉप किया

Text Size:
