वरिष्ठ नागरिकों के लिए बैंको में अलग काउण्टर से सेवा उपलब्ध करवाने की माँग की पूर्व महापौर डोमरु रेड्डी ने…

Text Size:

वरिष्ठ नागरिकों के लिए बैंकों में अलग काउण्टर से सेवाएं उपलब्ध कराया जावे – डोमरु रेड्डी

चिरमिरी – बैंकों में बैंकिंग सेवाओं के लिए हो रही परेशानियों को लेकर, वरिष्ठ नागरिकों से प्राप्त फीडबैक के आधार पर पूर्व महापौर के. डोमरु रेड्डी ने क्षेत्र के सभी बैंकों के शाखा प्रबंधकों को पत्र लिखकर इस सम्बंध में सभी का ध्यानाकर्षण कराया है। उन्होंने अपने पत्र में कहा है कि उनके बैंकों में वरिष्ठ नागरिकों के लिए अलग काउण्टर / कतार के न होने से, सीनियर सिटीजनों को अपने वित्तीय लेने देन एवं अन्य बैंकिंग जरूरतों के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिन्हें बैंक प्रशासन के एक छोटे से प्रयासपूर्ण व्यवस्था के सुधार कर देने मात्र से आसानी से हल कर दिया जा सकता है।

इसलिए लोकहित के इस जनसुविधा से जुड़े इस मसले पर पत्र लिखकर कहा है कि सभी बैंक अपने ब्रान्च में वरिष्ठ नागरिकों के लिए अलग काउण्टर / कतार एवं सम्बंधित व्यवस्था कर, बैंक आने वाले वरिष्ठ नागरिकों को सुविधा मुहैया कराने के दिशा में आवश्यक पहल करने की मांग की करते हुए श्री डोमरु रेड्डी ने कहा है कि इससे निश्चय ही बुजुर्गों को खुशी मिलेगी जिससे सभी को सुखमय जीवन प्रदान करने वाला आशीर्वाद मिल सकेगा।

संपर्क करें
Call Now