दिल्ली न्यूज़: कपड़ा कारोबारीयों से 14 करोड़ की ठगी करने वाले गिरफ्तार, दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने की कार्रवाई

Text Size:

रिपोर्ट: रागिब अली

दिल्ली: दिल्ली के गांधीनगर कपड़ा मार्केट के व्यापारियों से हुई 14 करोड़ की ठगी के मामले में दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने कार्रवाई करके तीन लोगों को गिरफ्तार किया।

तीनों आरोपी तमिलनाडु के बताए जा रहे हैं,जो रवि शेट्टी व्यंकटेश व वेंकेटरमन हैं। उन्होंने बताया आरोपीयों ने ठगी करने से पहले दो फर्म खोली और व्यापारियों को पोस्ट डेटेड चेक देकर कपड़े लेकर फरार हो गए और बाद में उनके दिए हुए चेक भी बाउंस हो गए।

इस मामले में पहले ही दो आरोपियों को दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा गिरफ्तार कर चुकी है अभी जानकारी के अनुसार वर्ष 2020 में ग्रेटर नोएडा के alpha-2 में रहने वाले मनोज कुमार ने आर्थिक अपराध शाखा में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था तथा उन्होंने बताया कि मेरा गांधीनगर में रेडीमेड कपड़े का कारोबार है। सितंबर 2019 में रमन कुमार अपने साथ कामाची ट्रेडर्स के शिव कुमार व हनुमान ट्रेडिंग के साथिल कुमार,रवि शेट्टी, व्यंकटेश, और वेंकेटरमन और रामजी के साथ मेरी दुकान पर आये। रमन ने इन लोगों को दक्षिण भारत का कपड़े का बड़ा कारोबारी बताया और कपड़ा खरीदने की बात कही।

उन्होंने रेडीमेड कपड़ों को उधार देने का अनुरोध किया और उसकी भुगतान तिथि डिलीवरी होने के 60 से 90 दिन में करने की बात कही सौदा तय होने के पश्चात डिलीवरी उनके बताए हुए स्थान पर पहुंचा दी गई। इसके एवज में कामाची ट्रेडर्स और हनुमान ट्रेडिंग कंपनी ने पोस्ट डेटेड चेक दिए जो बाद में चेक बाउंस हो गए उसके बाद इनकी फर्म के कार्यालय बंद हो गए हैं और यह लोग फरार हो गए इसी प्रकार लगभग 40 दुकानदारों को गांधी नगर मार्केट में चूना लगाकर14 करोड़ रुपए की ठगी की गई, 2020 मे इस मामले में दिल्ली पुलिस ने रमन व सुंदर राजन को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अन्य आरोपी फरार चल रहे थे।

संपर्क करें
Call Now