नई दिल्ली/रिपोर्ट/एस रागिब
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एन आई ऐ) के द्वारा पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया संगठन के लोगों पर की गई रेड की कार्यवाही में दिल्ली के शाहीन बाग से 30 तथा पूरे देश से अब तक 170 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं शाहीन बाग में इस घटना के बाद सीआरपीएफ को तैनात कर दिया गया है ताकि क्षेत्र में शांति बनी रहे। केंद्रीय जांच एजेंसी की टीम ने मोबाइल और अन्य डिवाइस के साथ कुछ दस्तावेज भी बरामद किए हैं।
वहीं जामिया नगर में धारा 144 लागू कर दी गई है। जामिया यूनिवर्सिटी में भी सर्कुलर जारी करते हुए छात्रों से कहा है कि एक जगह गेदरिंग न करें। एनआईए की टीम ने महाराष्ट्र से 15 केरल से 6 और असम से 25 पीएफआई कार्यकर्ताओं को पकड़ा है एनआईए और 9 राज्यों की एटीएस एक साथ इस ऐक्शन को अंजाम दे रही है। इस संगठन पर कार्रवाई का यह दूसरा राउंड है पहले राउंड की कार्रवाई में जो खुलासे हुए थे उनके आधार पर यह बड़ी गिरफ्तारियां की गई हैं।20 राज्यों और 100 से अधिक शहरों में इनका सर्विलांस शुरू हुआ।
दिल्ली के शाहीन बाग़ में NIA की टीम ने मंगलवार सुबह छापेमारी शुरू की और 30 लोगों को हिरासत में लिया, इस ऐक्शन के दौरान पूरे शाहीन बाग इलाके में सीआरपीएफ की तैनाती कर दी गई है। शाहीन बाग में सीएए एनआरसी कानून के विरुद्ध कई महीने तक प्रदर्शन हुआ था।
जिसको देखते हुए प्रशासन की ओर से पूरी सावधानी बरती गई। उधर उत्तर प्रदेश एटीएस ने भी इसी मामले में कार्रवाई करते हुए गाजियाबाद मेरठ बुलंदशहर से 16 लोगों की गिरफ्तारी की है। इस संगठन को राष्ट्र विरोधी तथा कई जगह धार्मिक उन्माद फैलाने और मनी लॉन्ड्रिंग में भी कई स्तर पर नाम लिया जा रहा है जिसकी वजह से यह कार्यवाही का करना बताया जा रहा है।