गुमशुदा हुए छात्र मंसूर मोहम्मद का लाश भोपाल के तालाब में मिली, भोपाल में था अध्ययनरत,परिवार में शोक की लहर…

Text Size:

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी)

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में मेडिकल एजुकेशन में अध्ययनरत बुरहानपुर के एक धार्मिक परिवार के 3 सदस्यों में से बीयूएमएस थर्ड ईयर के छात्र मंसूर मोहम्मद पिता हाफ़िज़ इक़बाल के दिनांक 24 जनवरी 2023 को गुम होने से बुरहानपुर से लेकर भोपाल तक सनसनी फैलने के दरमियान भोपाल के हकीम ज़िया उल हसन शासकीय स्वशासी युनानी मेडिकल कॉलेज में अध्ययनरत छात्रों ने अपने प्राचार्य के माध्यम से उक्त गुम हुए बालक को ढूंढने के लिए पुलिस प्रशासन से तलाश की गुहार की थी। पुलिस विभाग द्वारा सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से तलाशी के प्रयास किए गए तथा गोताखोरों को भी सतर्क किया गया था।

इस दरमियान भोपाल के एक तालाब में से गुमशुदा मंसूर मोहम्मद छात्र का शव प्राप्त हुआ है। पुलिस अपनी औपचारिकता पूर्ण करने के पश्चात और लाश का पोस्टमार्टम करवाने के पश्चात शव परिवारजनों को शीघ्र सौंपेगी। उल्लेखनीय है कि स्थानीय मस्जिद ख्वाजा संदल, शनवारा के पेश इमाम हाफ़िज़ इकबाल मोहम्मद साहब के 4 पुत्र में से 3 पुत्र सर्वश्री करीम, मंसूर(बी यू एम एस) और शेऐब (फार्मेसी) भोपाल में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। जिनमें से मंसूर नामक छात्र दिनांक 24 01 2023 से लापता था, का शव आज लगभग 2 बजे अभी प्राप्त हुआ है। जबकि हाफ़िज़ इक़बाल मोहम्मद का 1 पुत्र आसिफ बुरहानपुर में रहकर मजदूरी करता है।लाश मिलने से बुरहानपुर में रह रहे मां-बाप का बुरा हाल है।

संपर्क करें
Call Now