झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर पैसे की मांग करने वाले तीन पत्रकार और आरटीआई कार्यकर्ता के विरुद्ध अपराध दर्ज, दो गिरफ्तार…

Text Size:

खुद को पत्रकार एवं आरटीआई कार्यकर्ता बताकर फरियादी को झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर पैसे की मांग करने वाले तीन आरोपियों के विरुद्ध गणपति नाका पुलिस ने प्रकरण दर्ज़ कर दो आरोपियों को किया गिरफ्तार।

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी)

बुरहानपुर एसपी श्री राहुल कुमार लोढ़ा के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री ब्रजेश श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में गणपति नाका पुलिस ने तीन आरोपियों द्वारा खुद को पत्रकार एवं आरटीआई कार्यकर्ता बताकर फरियादी को झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर पैसे की मांग करने पर उनके विरुद्ध प्रकरण दर्ज़ कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दिनांक 23.02.23 को बैरी मैदान निवासी फरियादी शेख अरमान ने थाना गणपति नाका पर तीन व्यक्तियों रश्मि शेख (सागर वाली), उसका पति इस्माइल शेख और हसीबुर्रहमान (बिहार वाला) द्वारा खुद को पत्रकार और आरटीआई कार्यकर्ता बताकर उसे ब्लैकमेल कर पैसे की मांग करने संबंधी शिकायत की। फरियादी की शिकायत पर आरोपीगणों के विरुद्ध थाना गणपति नाका पर अपराध क्रमांक 82/23 धारा 384,34 आईपीसी का दर्ज कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी गणपति नाका निरीक्षक टीकम शिंदे के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा दो आरोपीगण (1) शेख़ इस्माईल पिता शेख अब्दुल्ला, उम्र 38 वर्ष, निवासी नदीम किराना के पास,आज़ाद नगर, बुरहानपुर (2) हसीबुर्रहमान पिता जुल्लू रहमान, उम्र 24 वर्ष, स्थाई निवासी किशनगंज,बिहार हाल निवासी नदीम किराना के पास, आज़ाद नगर, बुरहानपुर, को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों को आज न्यायालय पेश किया गया जहां से उन्हें खंडवा जेल भेजा जा रहा है। प्रकरण की तीसरी मुख्य आरोपिया रश्मि शेख पति इस्माईल शेख अभी फरार है। आरोपीगणो की गिरफ्तारी में थाना गणपतिनाका की पुलिस टीम निरी. टीकम शिंदे, एएसआई शैलेश पाल, एएसआई कल्लूराम त्रिपाठी, एएसआई तारक अली, प्र.आर. धनराज का सराहनीय योगदान रहा।

संपर्क करें
Call Now