पार्षद बीरबल शाह ने भाजपा से मनेन्द्रगढ़ विधानभा के लिए की दावेदारी

Text Size:

चिरमिरी । चिरमिरी के डोमनहिल के वार्ड क्रमांक- 40 के पार्षद बीरबल शाह ने भाजपा से मनेन्द्रगढ़ विधानसभा का उम्मीदवार बनाये जाने की मांग की है ।

उल्लेखनीय है कि चिरमिरी में लोगो के बीच लोकप्रिय एवं मिलनसार स्वभाव के मालिक पार्षद बीरबल शाह पिछले दो दशक से भाजपा की राजनीति में सक्रिय है । वर्ष 2007 में उन्होंने बूथ अध्यक्ष के रूप में पार्टी को अपनी सेवाएं दी है । वर्ष 2007 से लेकर 2019 वे भाजपा के शक्ति केंद्र के संयोजक रहे । वर्ष 2019 में उन्होंने भाजपा की टिकट से डोमनहिल के वार्ड क्रमांक- 40 भगत सिंह वार्ड से चुनाव लड़ा और चुनाव जीतने के बाद वे लगातार जनता की सेवा कर रहे है ।
ज्ञात हो कि पार्षद बीरबल शाह की पहचान पूरे मनेन्द्रगढ़ विधानसभा में एक ईमानदार एवं स्वच्छ छवि के नेता के रूप में है । उनके समर्थकों का दावा है कि यदि पार्टी बीरबल शाह को विधानसभा का प्रत्याशी बनाती है तो न सिर्फ क्षेत्र की जनता उन्हें हाथोहाथ लेगी, बल्कि भारी मतों से उन्हें जिताएगी ।

संपर्क करें
Call Now