नये किर्तिमान बना रही है कांग्रेस की “भारत जोड़ो यात्रा”अब तक 500 किमी से ज्यादा का सफ़र किया तय

Text Size:

नई दिल्ली/रिपोर्ट/रागिब अली…

भारत जोड़ो यात्रा के आज 23वें दिन 530 किलोमीटर की यात्रा तय कर चुकी है। राहुल गांधी की यह यात्रा आज कर्नाटक प्रदेश में पहुंच चुकी है और यात्रियों का समर्थन करने के लिए भारी जनसैलाब उमड़ा हुआ है इस यात्रा में बच्चे बूढ़े महिलाएं बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।

प्रमुख दल भारतीय जनता पार्टी को छोड़कर अन्य पार्टियां भी राहुल गांधी की इस मुहिम का समर्थन करती नजर आ रही हैं और राजनीतिक पंडित भी अब यह कयास लगा रहे हैं कि आने वाले 2024 में राहुल गांधी भारतीय जनता पार्टी के सामने एक बड़ी मुश्किल खड़ी कर हैं। बीच-बीच में राहुल गांधी मठ मंदिर व अन्य धार्मिक स्थल पर भी जा रहे हैं जो इस यात्रा के दौरान हैं।

आज कर्नाटक में भी कुछ महिला कार्यकर्ता और समर्थक नए-नए प्ले कार्ड के साथ दिखाई दिए जिसमें प्रमुख मुद्दा उत्तराखंड में रेप पीड़िता अंकिता का उभर कर सामने आया जिसमें कुछ प्ले कार्ड पर लिखा हुआ था कि बीजेपी से बेटी बचाओ, और अंकिता के न्याय के लिए आवाज उठाते हुए लोग नजर आए राहुल गांधी ने भी अपने ट्वीट में मुरादाबाद और उत्तराखंड में जो रेप की घटनाएं हुई हैं उनके लिए भी अपनी संवेदना व्यक्त की है। भारत जोड़ो यात्रा में लगातार जनसमर्थन और उत्साह लोगों का देखते हुए कांग्रेस पार्टी भी और उसके नेता भी बहुत उत्साहित नजर आ रहे हैं। याद रहे यह यात्रा 1552 किलोमीटर की है तथा यह यात्रा तमिलनाडु से चलकर जम्मू कश्मीर मैं पूरी होगी।

संपर्क करें
Call Now