कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने शोक संतप्त परिवार को बंधाया ढांढस इस दुख की घड़ी में सरकार व समूचा प्रशासन परिवार के है साथ,,,

Text Size:

शमरोज खान सूरजपुर

सूरजपुर/23 अगस्त 2023/ अम्बिकापुर में मुख्यमंत्री के भेंट मुलाकात कार्यक्रम से लौट रहे अम्बिकापुर कालेज के एक छात्र की सड़क दुर्घटना में हुई मौत के बाद आज कलेक्टर संजय अग्रवाल, एसपी श्री आई कल्याण एलिसेला व एसडीएम श्री रवि सिंह ने मृतक के परिजनों से घर मे जाकर मुलाकात की और शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया। इस दौरान कलेक्टर संजय अग्रवाल ने मुख्यमंत्री की ओर से मृतक परिवार को सहायता राशि उपलब्ध कराते हुए कहा कि इस दुख की घड़ी में सरकार व समूचा प्रशासन परिवार के साथ है। उन्होंने कहा कि बेटे की मौत की कमी को पूरा तो नहीं किया जा सकता। किंतु इस दुःख की घड़ी में प्रशासन आपके साथ है। ईश्वर से कामना है कि पूरे परिवार को यह दुख सहने की क्षमता दे और इस पीड़ा से उबर सके। ज्ञात हो कि विश्रामपुर निवासी निखिल भगत पिता अभय भगत 18 वर्ष अम्बिकापुर गांधी शासकीय स्वषासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बीएससी की पढ़ाई करता था। कार्यक्रम में शामिल होने के बाद अपने मित्र के साथ स्कूटी से विश्रामपुर वापस लौट रहा था। कालीघाट के समीप स्कूटी और मोटरसाइकिल की आमने सामने की जोरदार टक्कर हो गयी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कूटी और मोटरसाइकिल में सवार छात्र उछलकर सड़क पर गिर पड़े। सभी को तत्काल मेडिकल कॉलेज अम्बिकापुर लाया गया। यहां उपचार के दौरान बिश्रामपुर के छात्र निखिल भगत की मौत हो गयी।

संपर्क करें
Call Now