२६ जनवरी २०२३ बसंत पंचमी का शुभ दिन।
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के पचपेड़ी नाका क्षेत्र में नाकोड़ा भैरव सोसायटी के पास अरिहंत हाईट के बाजू में अरिहंत दर्शन गर्ल्स हॉस्टल का शुभारंभ छत्तीसगढ़ के ख्याति प्राप्त, विख्यात समाज सेवी श्री महेन्द्र जी कमला जी धाडी़वाल की विशेष उपस्थिति में हुआ।
इस अवसर पर श्री जयराज जी पुष्पा जी बैद , श्रीमती उषा रानी गुणधर, श्री पवन जी बुरड़, श्री कुनाल जी बुरड़,श्री उम्मेद जी झाबक, श्री जिनेश (राजा) सीमा जी बरडिया, श्री रौशन जी रितिका भंसाली, श्री रवि सुदर्शना डागा, श्री राजेन्द्र पुष्पा जी दुग्गड,श्री चैनराज वंदिता जी बरडिया, श्री सुशील जी सुराना, श्री प्रदीप संगीता जी धाड़ीवाल, श्री निर्भय धाड़ीवाल, श्री मनीष बैद, श्री सचिन धाडीवाल, प्रसिद्ध आर्कीटेक्ट श्री नीरज बाजपेयी, श्री मोतीलाल जी बरडिया सी ए, श्री कमल बैद, मोंटी आस्था बैद, गोपी रक्षिता बैद आदि प्रतिष्ठित महानुभावों की विशेष उपस्थिति रही।
आगंतुक सभी सम्माननीय अतिथियों का दुग्गड़ परिवार की ओर से नरेंद्र मधु,अभय संगीता, सुनील सुनीता, विरेन्द्र लीना, उमेश चंचल, महेश श्वेता, मनीष नम्रता, नितेश पूजा, प्रतीक बबीता, श्रेयांश निकिता, प्रवेश पूजा ,श्रेयक पारुल, विशेष, गर्व, पार्श्व, धैर्य,निकांत , वीर दुग्गड़ ने प्रसन्न मन से भाव भीना स्वागत किया।
सभी ने हास्टल का अवलोकन कर शानदार निर्माण की मुक्तकंठ से प्रशंसा की ओर कहा कि एक बहुत बड़ी आवश्यकता की पूर्ति का शुभारंभ हो गया है।
दुग्गड़ परिवार को बहुत बहुत बधाई, शुभकामनाएं।