बुरहानपुर ज़िले में अम्नो शान्ति स्थापित करने और विवादित बैनर पोस्टरो के लगाने वालों पर कठोरतम कार्रवाई हेतु भीम आर्मी ने बुरहानपुर कलेक्टर एसपी और सीएसपी को सौंपा ज्ञापन
बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी)
भीम आर्मी भारत एकता मिशन जिला बुरहानपुर मध्य प्रदेश और भीम आर्मी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं महाराष्ट्र प्रभारी सहित विभिन्न पदाधिकारियों ने बुरहानपुर कलेक्टर बुरहानपुर एसपी और बुरहानपुर सीएसपी को एक ज्ञापन सोते हुए बुरहानपुर जिले में अशांति फैलाने वाले तत्व पर कठोर कार्यवाही करने के लिए 5 बिंदुओं का प्रतिवेदन 3 पेज में सौंप कर कठोर कार्रवाई की मांग जिला प्रशासन से की है।
भीम आर्मी के पदाधिकारियों के अनुसार भारत देश एक धर्म निरपेक्ष राष्ट्र है परंतु इसकी अवहेलना आए दिन किसी न किसी रूप में किया जा रही है। ऐसा एक मामला बुरहानपुर में देखा जा रहा है कि बैनरो पोस्टरों पर अलग-अलग प्रकार से स्लोगन के माध्यम से असंवैधानिक शब्दों को लिखा जा रहा है। जिसके चलते बुरहानपुर जिले का वातावरण दिन प्रतिदिन विवादों में घिरता जा रहा है। जबकि यह जिला भाईचारा के नाम से पूरी देश में चर्चित है। यहां हिंदू मुस्लिम सिख बौद्ध इसाई आदि धर्म के लोग एक साथ मिल जुल के रहते हैं परंतु कुछ राजनेता अपनी रोटी सेकने के लिए इस जिले का वातावरण खराब करना चाहते हैं और अपने चुनावी रणनीति को मजबूत करना चाहते हैं। तो मैं बता दूं कि जनता जागरुक हो चुकी है। इसका हिसाब चुनाव में मिल जाएगा। अब तुम्हारे कहने में आने वाले नहीं हैं, क्योंकि जनता पिछले दंगों को भोग चुकी है।
जिले में अमनो शान्ति चाहते हैं तो हमें ऐसे लोगों के खिलाफ आमने सामने आना पड़ेगा। हमें यह भी पता है कि यदि सच्चाई की बात कोई करता है तो उस पर झूठे मुकदमे किये जाते हैं। परंतु बता दूं हम झूठे मुकदमो से डरने वाले नहीं है। हम सच का साथ देने वाले हैं। इसके चलते हमने कलेक्टर बुरहानपुर को जिले की शांति बनी रहे के लिए ज्ञापन सौंपा है। उपस्थित विभिन्न गांव,शहर भीमआर्मी के पदाधिकारी जिला अध्यक्ष विजय मेढे, सचिन तायडे, रमजान तड़वी, प्रेम कोसोदे,सुखदेव भाई, संतोष तायडे आदि उपस्थित थे ।