ब्रेकिंग जशपुर : जशपुर विधानसभा सीट पर भीतरघात की प्रबल संभावना,असंतुष्ट कार्यकर्ताओं ने वायरल किया 4 साल पहले का ऑडियो, देखिए किस कदर भाजपा नेत्री ने राजपरिवार के विरुद्ध आवाज मुखर करते हुए किया था भाजपा उम्मीदवारों के साथ भीतरघात,जशपुर में मिली थी भाजपा को करारी हार,अब टिकट की दौड़ में वहीं भाजपा नेत्री,क्षेत्र में उठने लगे विरोध के सुर।

Text Size:

जशपुर जिले की तीन विधानसभा सीटों पर भाजपा के उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा शुरु होते ही कुछ नामों पर कड़ी आपत्ति के साथ विरोध के स्वर तेज हो गए हैं।जिसके बाद भाजपा में खलबली मची हुई है।कुछ असंतुष्ट कार्यकर्ताओं ने पिछले विधानसभा चुनाव में पार्टी के अंदर हुए भीतरघात का खुलासा करते हुए सोशल मीडिया पर ऑडियो भी वायरल किया है।

गौरतलब है कि पिछले चुनाव में भाजपा को जिले की तीनों विधानसभा सीटों पर भीतरघात के कारण भाजपा को करारी शिकस्त मिली थी।2018 के चुनाव में भाजपा से गोविंद राम उम्मीदवार थे वहीं राजपरिवार के करीबी दीवान प्रदीप नारायण सिंह भी पार्टी से नाराज होकर निर्दलीय मैदान में उतर गए थे।इस बीच टिकट की दौड़ में आगे रहने वाली भाजपा नेत्री रायमुनि भगत को टिकट नहीँ मिला जिसके बाद उनके समर्थकों में असंतोष के परिणामस्वरूप बड़ा भीतरघात हुआ।

एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें भाजपा नेत्री का कहना है कि सबको एकजुट रहना है। न दीवान चलेगा न गोविंद चलेगा।ये दोनों राजा घर के चेहरा हैं।हम लोग क्या आग तापेंगे।इंतजार करिए रामविलास जी मैं बताऊंगी।दरअसल गोविंद भाजपा के उम्मीदवार थे और प्रदीप दीवान निर्दलीय।अभी कोई पार्टी में नहीं जाना है न कांग्रेस न बीजेपी न दीवान।हांलाकि मिड डे मिरर इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है।

फिलहाल जशपुर विधानसभा सीट पर जिला पंचायत अध्यक्ष रायमुनि भगत का नाम आते ही बगीचा के पाठ क्षेत्र में विरोध के स्वर तेज हो गए हैं।
कार्यकर्ताओं के साथ साथ सोशल मीडिया पर विरोध की झड़ी लग गई है।गौरतलब है कि जिले में कृष्ण कुमार राय भाजपा के पुराने चेहरे हैं और रमन सिंह के बेहद करीबी भी हैं।रायमुनि भगत के राजनैतिक मार्गदर्शक के रूप में कृष्णकुमार चर्चित हैं।ऐसे में टिकट की प्रबल दावेदारी उनकी दिख रही है।

बहरहाल चुनावी माहौल में कई उम्मीदवार दौड़ में शामिल हैं ऐसे में पार्टी अन्य कार्यकर्ताओं के साथ बिना समन्वय बनाए टिकट का वितरण करती है तो भाजपा को पूरे जिले में बड़ा नुकसान होने की प्रबल संभावना है।स्थानीय संगठन के कार्यकर्ता फिलहाल इस सुगबुगाहट से खासे नाराज हैं।

संपर्क करें
Call Now