रिपोर्ट सैयद रागिब अली
उत्तर प्रदेश में हुए निकाय चुनाव में भाजपा ने प्रचंड जीत दर्ज की है लेकिन कहीं-कहीं चौकानेवाले परिणाम भी देखने को मिले उत्तर प्रदेश की 17 मेयर सीटों पर भारतीय जनता पार्टी ने अपना वर्चस्व कायम किया। वही कुछ परिणामों ने चौंकाया भी उधर समाजवादी पार्टी को उत्तर प्रदेश के निकाय चुनाव में अच्छा खासा झटका लगा है। अयोध्या से आई एक खबर के अनुसार हिंदू बहुल वार्ड में जहां हिंदू मतदाताओं की संख्या 3844 बताई गई व मुस्लिम मतदाता की संख्या 440 है उसके उपरांत भी वहां पर सुल्तान अंसारी ने अपनी जीत दर्ज की। इस वार्ड का नाम राम जन्मभूमि मंदिर आंदोलन के नायक व राम जन्मभूमि के पूर्व महंत राम अभी रामदास के नाम पर जिन्हे 1949 में बाबरी परिसर में रामलला की मूर्तियां रखने के रूप में जाना जाता है। वोट प्रतिशत के हिसाब से इस वार्ड में हिंदू समुदाय के 3844 मतदाता है तो वही वोट प्रतिशत के अनुसार मुस्लिम मतदाता की संख्या मात्र 440 हैं यहां 10 उम्मीदवार मैदान में थे, कुल पड़े 2388 वोट में से सुल्तान अंसारी को 996 मत प्राप्त हुए जो करीब 40% है सुल्तान अंसारी ने चुनाव में पहली बार अपनी किस्मत आजमाई थी, उन्होंने राम जन्मभूमि के पास के हिंदू बहुल वार्ड में अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नागेंद्र मांझी को 442 वोटों से पराजित किया, वहीं भारतीय जनता पार्टी यहां पर तीसरे नंबर पर रही।
सुल्तान अंसारी ने बताया कि अयोध्या में हिंदू मुस्लिम भाईचारे और दोनों समुदायों के शांतिपूर्ण सह अस्तित्व का यह सबसे अच्छा उदाहरण है। सब ने मेरा समर्थन किया और मेरी जीत सुनिश्चित की, हमारे पूर्वज 200 वर्षों से यहां पर रह रहे हैं जब मैंने चुनाव लड़ने की इच्छा प्रकट की तो मेरे हिंदू दोस्तों ने मेरा हौसला बढ़ाया और मेरी चुनाव में मदद की जिसका नतीजा आज जीत के रूप में मेरे सामने है।