बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी)
ज़िले के सक्रिय पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता सैयद सलीम आलम को भारत मुक्ति मोर्चा के राष्ट्रीय मुस्लिम मोर्चा के संगठन में जिलाध्यक्ष के पद पर नियुक्ति प्रदान की गई है।
पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता सैयद सलीम आलम, जो कि गरीबों और बेसहारा लोगों के लिए हमेशा आवाज बुलंद करते आए हैं। अपनी नई पारी और नई जिम्मेदारी पर उन्हों ने कहा कि गरीब,लचर,कमजोर, बेसहारा लोगो के दुःख सुख के साथी बन कर वे उनकी और अधिक सेवा करेंगे। सलीम आलम ने कहा कि भारत मुक्ति मोर्चा के राष्ट्रीय पदाधिकारियों ने मुझे बड़े ही जिम्मेदारी दी और उन्हें इस पद के लायक़ समझा।
उन्होंने कहा कि मैं भी विश्वास दिलाता हूं कि मैं इस संगठन के लिए निस्वार्थ होकर काम करूंगा और इस भारत मोर्चा मुक्ति के बैनर तले मैं कई गरीब लाचार कमजोर बेसहारा लोगों की आवाज सरकार तक ले जाऊंगा और उन्हें शासन की ओर से मिलने वाली हर नागरिक सुविधा उपलब्ध कराने में हमेशा तत्पर रहूंगा।
मेरा लक्ष्य है कि मैं हर गरीब का एक सहारा बनूं और बहुत जल्द ही मैं अपने इस पद पर रहकर हर गरीब की आवाज उठाने में हर दम, प्रथम स्थान पर रहुंगा। उनकी इस नियुक्ति पर बसंत बोर्डे ,वामनराव ससाने ,विजय साल्वे ,धनराज डोंगरे , अधिवक्ता सोहेल हाशमी , सैय्यद नौशाद आलम, साजिद अंसारी ,युसूफ आलम, असलम खान, अब्दुल नफीस सेठ ,अब्दुल रज्जाक ,विवेक हकीम, ईश्वर तायडे सहित पत्रकार विजय निम्भोरे, सैय्यद हिफाजत अली आदि ने सैय्यद सलीम आलम को बधाई देते हुए उनका स्वागत किया है।