मंत्री रामविचार नेताम, किरण सिंह देव विधायक चम्पा देवी पावले, भैयालाल राजवाड़े व स्थानीय मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के उपस्थिति में चिरमिरी के महापौर व 40 पार्षदों ने लिया शपथ…

Text Size:

अंजन मुखर्जी चिरमिरी से

कल दिनांक 06 मार्च 2025 दिन गुरुवार को चिरमिरी नगर पालिक निगम के नवनिर्वाचित महापौर एवं पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन नगर पालिक निगम परिक्षेत्र में किया गय।

जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ शासन के माननीय मंत्री एवं जिला एमसीवी के प्रभारी मंत्री माननीय रामविचार नेताम, अध्यक्षता में माननीय विधायक जगदलपुर एवं अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ किरण सिंह देव,अति विशिष्ट अतिथि के रूप में माननीय लोक स्वास्थ्य एवं अन्य विभागों के मंत्री छत्तीसगढ़ शासन श्याम बिहारी जयसवाल जी, विशिष्ट अतिथि के रूप में माननीय विधायक श्रीमती रेणुका सिंह जी, माननीय विधायक श्री भैयालाल राजवाड़े जी, एमसीवी भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीमती चंपादेवी पावले जी एवं संजय अग्रवाल जी उपस्थित रहे।

निगम चुनाव में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी पुर्व विधायक ड० विनय जयसवाल को करीब 5700 वोटों से पराजीत करने वाले माननीय श्री राम नरेश राय के साथ साथ भारतीय जनता पार्टी के 27 एवं दो निर्दलीय पार्षदों ने विशाल जन समक्ष समारोह में शपथ ली।

प्राथमिक स्तर पर क्षेत्र के कांग्रेस पार्टी के सांसद का नाम आमंत्रण पत्र पर नहीं होने के कारण कांग्रेस पार्टी के 11 पार्षद गण समारोह में हिस्सा नहीं लेकर अलग से जिला कलेक्टर के समक्ष शपथ ग्रहण किया।

क्षेत्र के विधायक एवं मंत्री माननीय श्री श्याम बिहारी जयसवाल जी ने चिरमिरी क्षेत्र की जनता को ट्रिपल इंजन सरकार बनाने के लिए बधाई देते हुए बोले कि सरकार की प्राथमिकता चिरमिरी क्षेत्र की स्थायीत्व, रोजगार एवं सफाई की होगी।

संपर्क करें
Call Now