गुलाम नबी कांग्रेस पार्टी से हुए आजाद! दिया पार्टी से इस्तीफा

Text Size:

रिपोर्ट: सैय्यद रागिब अली

नई दिल्ली:वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने अपनी प्राथमिक सदस्यता के साथ कांग्रेस पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है सोनिया गांधी को भेजे गए इस्तीफे में पांच पन्नों में अपनी बात कही है जिसमें उन्होंने बड़े भावुक अंदाज में कहा है कि मैं बेहद भावुक दिल के साथ मैं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी से अपनी आधी सदी से पुराना नाता तोड़ रहा हूं।

और उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी को भारत जोड़ों यात्रा की जगह कांग्रेस जोड़ो यात्रा निकालनी चाहिए। गुलाम नबी आजाद लंबे समय से कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व से नाराज चल रहे थे वह कांग्रेस के असंतुष्ट नेताओं के साथ थे जो कांग्रेस में कई तरह के बदलाव करने के पक्षधर थे।

इससे पहले कांग्रेस के एक और असंतुष्ट नेता कपिल सिब्बल ने भी पार्टी से इस्तीफा देकर सपा जॉइन की और समाजवादी पार्टी ने उन्हें राज्यसभा भेजा। कई बार वह शीर्ष नेतृत्व के निर्णय पर अपनी असहमति भी जता चुके थे जिसको लेकर लंबे समय से कयास भी लगाए जा रहे थे किस समय भी गुलाम नबी आजाद कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे सकते हैं लेकिन आज उन्होंने विधिवत तरीके से अपनी प्राथमिक सदस्यता के साथ सभी पदों से पार्टी से इस्तीफा दे दिया।

संपर्क करें
Call Now