दिल्ली में रोहिंग्या को बसाने का विरोध करेगी आम आदमी पार्टी, बीजेपी दिल्ली में रोहिंग्या को लेकर राजनीति कर रही है: उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया

Text Size:

रिपोर्ट रागिब अली….

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने रोहिंग्या में केन्द्र सरकार के द्वारा दावों और बीजेपी के आरोपों पर जवाब देते हुए कहा की भारतीय जनता पार्टी रोहिंग्या को दिल्ली में रोहिंग्या को बसाना चाहती है लेकिन दिल्ली सरकार और आप पार्टी इसका विरोध करेगी उन्होंने ने कहा कि भाजपा रोहिंग्या को अपना वोट बैंक बनाना चाहती है, अभी दो दिन पहले केन्द्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी द्वारा रोहिंग्या को फ्लैट में शिफ्ट किए जाने के एलान के बाद से ही दिल्ली की सियासत में उबाल आ गया है ‌जिसको लेकर दिल्ली सरकार और आप पार्टी बीजेपी के ऊपर लगातार हमलावर है।

केंद्र सरकार ने बक्कड़ वाला इलाके में स्थित ईडब्ल्यूएस फ्लेटों में रोहिंग्या को स्थाई रूप से बसाने का खाका तैयार किया है, केन्द्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने स्वयं ट्विटर के जरिए रोहिंग्या को स्थाई रूप से बसाने का श्रेय लिया और केंद्र सरकार द्वारा मुफ्त में स्थाई आवास देने को एक ऐतिहासिक निर्णय बताया।

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री ने मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार ने दिल्ली सरकार और मुख्यमंत्री को दरकिनार करते हुए दिल्ली में रोहिंग्या को स्थाई रूप से बसाने के लिए एलजी के साथ मिलकर यह साजिश रची है। सिसोदिया ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने दिल्ली सरकार को अंधेरे में रखते हुए रोहिंग्या को बसाने का निर्देश दिया, उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार और आप पार्टी बीजेपी के इस कदम का विरोध करेंगे।

संपर्क करें
Call Now